मुंगेर, जुलाई 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रावणी मेला में सुल्तानगंज स्टेशन पर और 8 ट्रेनों का ठहराव दिया जाएगा। ताकि तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न उठानी पड़ी। प्रशासन ने ट्रेन का पूर्व से निर्धारित ठहराव की अवधि को बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ इंचार्ज दिप्ती मॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला अवधि के दौरान ट्रेन नंबर 12253 एसएमवीटी बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस सुबह 8:04 बजे सुल्तानगंज पहुंचेंगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 12254 भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस दोपहर 2:08 बजे सुल्तानगंज, ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:38 बजे, ट्रेन नंबर 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1:50 बजे, ट्रेन नंबर 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपह...