खगडि़या, जुलाई 12 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर गंगा घाट व कांवरिया धर्मशाला आदि की साफ-सफाई शुक्रवार को तेज हो गई। जहां एक ओर कांवरियों की समुचित व्यवस्था को लेकर बस स्टैंड अगुवानी में पेयजल, शौचालय, रोशनी आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है। वही दूसरी ओर गंगा नदी में गहरे पानी से श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन द्वारा नदी में बैरिकेडिंग, एसडीआरएफ टीम की तैनाती की गई है। वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बस स्टैंड अगुवानी में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जा रही है। जिससे अपनी टीम से बिछ़ुड़े, खोये व अन्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये सूचना का आदान-प्रदान किया जा सके। इधर सीओ मोना गुप्ता ने कहा की स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर मेडिकल टीम व पुलिस की तैनाती की गई है। दूसरी ओर महेशलेट मोड़, सलारपुर...