दुमका, जुलाई 2 -- दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेला क्षेत्र में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए जलमीनार एवं चापाकल की मरम्मती शीघ्र कराने, साथ ही सभी अस्थायी एवं स्थायी शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शौचालय में साफ-सफाई के साथ-साथ जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। शौचालयों की प्रतिदिन सफाई अनिवार्य रूप से की जाए। सभी आवासन केंद्रों में पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रौशनी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा ...