धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता श्रावणी मेला पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से देवघर में कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाया जाएगा। रविवार को भूली स्थित लाल भवन में आयोजित बैठक में इस वर्ष की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में समिति के दर्जनों सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि देवघर श्रावणी मेला के दौरान लगने वाले शिविर में कांवड़ियों के इलाज, पेयजल, नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इस सेवा कार्य में आसनसोल की धर्म चक्र सेवा समिति भी अपना सक्रिय योगदान देगी। यह शिविर बांका (बिहार) के पटनिया मोड़ में 11 जुलाई से प्रारंभ होगा। बैठक में निशिकांत शुक्ल, श्रीप्रकाश सिंह, जीतेंद्र पांडेय, मुकेश लाल यादव, शंकर दयाल सिंह, लालटू पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

ह...