भागलपुर, जून 22 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होने वाला है। शनिवार को भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने मेला तैयारियों का जायजा लेने के लिए सुल्तानगंज का दौरा किया। उनके साथ डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, एसडीएम विकास कुमार, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी चंद्रभूषण, संबंधित विभागों के अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद थे। आयुक्त ने नमामि गंगे घाट और अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर मेला व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। आयुक्त ने कहा कि मेला बेहतर ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कांवरियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बाबा अजगैवीनाथ का आशीर्वाद लेकर मेला सफलतापूर्वक संपन्न होने की कामन...