देवघर, जुलाई 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक जय कुमार मिश्रा द्वारा श्रावणी मेले में मांस,मछली, अंडा, मदिरा, तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में यह जिक्र है कि देवघर में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला का आयोजन भव्य रूप से एवं कुंभ मेला के स्तर पर किया जा रहा है। देवघर में विभिन्न जगहों पर मांस, मछली, अंडा, मदिरा, तंबाकू खुलेआम बिक्री किया जाता है। जिससे माहौल दूषित एवं बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को पूजा की शुद्धता में कमी महसूस होती है। साथ ही देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं कांवरियों को काफी दूषित वातावरण का सामना करना पड़ता है। जितने भी भक्त श्रावणी मेला में देवघर पहुंचते हैं...