भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर में आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मंगलवार को एसएसपी हृदयकांत ने अजगैवीनाथ मंदिर, मंदिर घाट, सीढ़ी घाट, नमामि गंगा घाट और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पिछले वर्ष की व्यवस्थाओं, पानी की स्थिति, घाटों की स्थिति और सुरक्षा प्वाइंटस की जानकारी ली। एसएसपी ने कृष्णगढ़ कंट्रोल रूम और मसदी पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और अन्य तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मेले में 50-50% पुरुष और महिला पुलिस बल की तैनाती होगी। भीड़ की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। मंदिर की सुरक्षा के लिए पहले किया गया ऑडिट दोहराया जाएगा और सीसीटीवी कव...