भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। श्रावणी मेला में बस के सही तरीके से परिचालन को लेकर बुधवार को भागलपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बैठक की। बैठक में कई पथ परिवहन के कर्मी शामिल थे। बसों के परिचालन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। इसका विशेष ख्याल रखने का सख्त निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक ने कर्मियों को दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि जोगबनी, भागलपुर, कहलगांव और सुल्तानगंज से बसों का परिचालन श्रावणी मेला में की जाएगी। श्रद्धालुओं को बस से आवागमन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर कई चरण में मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल श्रावणी मेला में 6 बसों का परिचालन किया जाएगा। आगे जरूरत होगी तो इसे बढ़ाया जाएगा। इन कर्मियों की होगी तैनाती जोगबनी, सुल्तानगंज, देवघर प्रमे...