मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता। श्रावणी मेला के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांवरिया पथ में बनाए गए 13 स्वास्थ्य शिविर के लिए पटना, भोजपुर व वैशाली से 10-10 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति मुंगेर की गई है। परंतु इनमें से मात्र 11 चिकित्सकों ने ही योगदान किया है। शेष कई चिकित्सकों ने अब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं किया है। भोजपुर के प्रतिनियुक्त 10 में से 9 तथा वैशाली के 10 में से 2 चिकित्सकों ने ही योगदान दिया है। भोजपुर जिले के डा. मनन भगत, डा. संजीव कुमार, डा. अतहर अली, डा. सतीश कुमार, डा. मो. अकील, डा. महावीर प्रसाद, डा. देव कुमार, डा. मदन कुमार, डा. शिवशंकर कुमार ने योगदान दिया है। जबकि वैशाली से डा. निरंजन कुमार तथा डा. एनामुल होदा ने योगदान दिया है। पटना के एक भी चिकित्सक ने योगदान नहीं दिया है। सिविल सर्जन डा. र...