भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा प्रदान करने हेतु मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया है। ताकि श्रावणी मेला के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ा। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के मनकठा और खुसरूपुर स्टेशनों पर 11 जुलाई से 10 अगस्त कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया गया है। *- 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस (मनकठा में आगमन- 19:59/प्रस्थान- 20:01) - 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस (आगमन- 08:08/प्रस्थान- 08:10) ये दोनों ट्रेन मनकठा स्टेशन पर रुकेंगी। * - 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (आगमन- 09:47/प्रस्थान -09:49) खुसरूपुर में 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (आगमन - 17:26/ प्रस्थान-17:28) ख...