देवघर, अगस्त 6 -- देवघर । श्रावणी मेला के दौरान देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और यातायात थाना की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और 25 दिनों की अवधि में कुल 51 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया। यातायात थाना से मिली जानकारी के अनुसार, श्रावणी मेले के दौरान चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में 307 वाहन जब्त किए गए। इनमें से अधिकांश वाहन या तो बिना वैध दस्तावेजों के चलाए जा रहे थे, या फिर निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इसके अलावा 500 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए, जो मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई । इस कार्रवाई के तहत शराब पीकर वाहन चलाने गंभीर मामलों में ...