भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। श्रावणी मेला में भागलपुर शहर, सुल्तानगंज प्रखंड एवं आसपास के इलाकों में बने होटलों एवं धर्मशालाओं पर इस बार प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। पाकिस्तान कनेक्शन में आरोपित यूट्यूबर ज्योति के श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज आने के इनपुट के बाद इस बार विशेष एहतियात बरती जा रही है। जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिया है कि हर होटल एवं धर्मशाला का पहले से प्रशासन पंजीयन करेगा और वहां ठहरने वाले हर आगंतुकों का वैध पहचान पत्र लेकर पास के थाने में देना होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी होटलों एवं धर्मशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे हों, यह सुनिश्चित करना है। ताकि वहां आने-जाने वाले लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। बाकायदा एसडीओ, बीडीओ और मेला में तैनात दंडाधिकारी समय-समय पर इसकी जांच करेंगे और रिप...