मधेपुरा, अगस्त 8 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता सावन में बाहर से आने वाले श्रद्धांलुओं के साथ लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। श्रवनी मेला में चोरों की चांदी रही। सबसे पहले मंदिर परिसर में एक दर्जन से अधिक महिला श्रद्धालु की सोने की चेन व गहने गायब हो गए। इस कड़ी में सिंहेश्वर मंदिर में सुपौल जिला के छातापुर निवासी चन्दन कुमार मल्लिक अपनी धर्म पत्नी कंचन देवी के साथ बाबा सिंहेश्वर नाथ के पुजा के लिए सिंहेश्वर आए थे। सिंहेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दुर्गा चौक पर वे उमा डेंटल किल्नीक के पास अपनी बाइक हीरो डिलक्स एचएफ बीआर 50 एई 3919 लगा कर बाबा पुजा करने चले गए। उस भीड़ के कारण वह पुजा कर जब बाईक के पास पहुंचे तो बाईक वहा से गायब था। दो दिन तक काफी खोजबीन के बाद भी नही मिला। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की आवेदन मिला ...