जमशेदपुर, जुलाई 11 -- श्रावणी मेला के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बाद शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उत्पन्न बल की कमी को देखते हुए अब होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन और श्रावणी मेले के दौरान देवघर और बासुकीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी संख्या में जिले के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर रवाना किया गया है। इसमें 525 सिपाही और हवलदारों के अलावा करीब 100 पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जो मंगलवार को गोलमुरी पुलिस केंद्र से विशेष बसों के जरिए देवघर के लिए रवाना हुए थे। पुलिस बल के जाने से जिले के कई थानों डुमरिया, बहरागोड़ा जैसे सुदूर क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की भारी कमी है। ऐसे में पुलिस ने थानों में होमगार्ड की तैनाती शुरू कर दी है, ताकि अपराध नियंत्रण और सामान्य कार्य में कोई व्...