भागलपुर, जून 7 -- अजगैवीनाथ धाम में प्रत्येक वर्ष सावन माह में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में शिव भक्तों की आस्था उमड़ पड़ती है। शिवभक्त और कांवरियों को पूजन सामग्री, कांवर, जल पात्र, खान-पान, चाय-नाश्ता, आवासन आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेला क्षेत्र में छोटी-बड़ी हजारों दुकानें खोली जाती है। जिसके चलते यह मेला आस्था के साथ-साथ सावन-भादो महीने में एक बड़ा कारोबार का भी केंद्र बन जाती है। जिससे हजारों लोगों को घर के इर्द-गिर्द ही रोजगार मिल जाता है। श्रावणी मेले की कमाई से हजारों परिवारों को एक वर्ष तक भरण-पोषण करने का एक आधार भी मिल जाता है। छोटे-बड़े कारोबारी सपरिवार 24 घंटे कांवरियों की सेवा में लगे रहते हैं। साथ ही इन कारोबारी द्वारा हजारों लोगों को दैनिक और मासिक मजदूरी पर रखकर उन्हें रोजगार भी मुहैया कराते हैं। जिसक...