दुमका, जुलाई 31 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर श्रावणी मेला बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को यहां के दुकानों व होटलों में गुणवत्तापूर्ण प्रसाद व भोजन सामग्री मिले इसके लिए यहां लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को मेला क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा दल के द्वारा औचक निरीक्षण व छापामारी अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार सहित साहेबगंज के दिनेश मरांडी व रांची से आई टीम के द्वारा श्रावणी मेला क्षेत्र में प्रसादी दुकानों व भोजनालयों में प्रसाद व खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई। जांच के क्रम में 300 किलोग्राम ऑयल, सिंथेटिक खोवा, बिस्कुट आदि से बना पेड़ा जब्त कर नष्ट किया गया। इस दौरान संबंधित दुकानदार से 26 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। खाद्य सुरक्षा दल के द्वारा एक दर्जन से अधिक पेड़ा ...