भागलपुर, अगस्त 11 -- कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 में देश-विदेश से आए 66,67,226 कांवरियों ने पवित्र गंगा में स्नान कर अजगैवीनाथ धाम से गंगाजल लेकर बाबाधाम की यात्रा शुरू की। सबसे अधिक 3,33,484 कांवरिया 19 जुलाई को और सबसे कम 79,594 कांवरिया आठ अगस्त को यात्रा पर निकले। प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अनुसार, सावन मास में कुल 49,307 डाक बम ने डाक प्रमाण पत्र के साथ यात्रा शुरू की जिसमें 46,778 पुरुष और 2,529 महिला डाक बम शामिल थे। सर्वाधिक 10,898 डाक बम 27 जुलाई को निकले, जिसमें 9,897 पुरुष और 1,001 महिला थीं। सबसे कम 89 डाक बम नौ अगस्त को निकले, जिसमें 88 पुरुष और एक महिला थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...