देवघर, अगस्त 6 -- देवघर। राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर शिवलोक परिसर देवघर में रोटरी क्लब ऑफ देवघर द्वारा संचालित पौधा प्रसाद वितरण शिविर और तिवारी चौक पर शुद्ध पेयजल एवं नींबू पानी सेवा शिविर उत्साह पूर्वक जारी है। पेयजल शिविर से कतारबद्ध कांवरियों को बाबा के प्रसाद रूप में केशरयुक्त गर्म दूध पिलाया गया। यह सेवा सोमवार को भी दी गई थी। प्रतिदिन शाम को करीब 2500 कावंरिया बंधुओं ने यह प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा नारियल, सेव एवं केला फलाहारी के रूप में वितरित की गई। फलाहार का वितरण हर सोमवार को भी किया जा रहा था। इस शिविर के सफल संचालन में संयोजक रोटेरियन बबलू केशरी के अलावा रोटरी के अन्य सदस्य सपरिवार अपनी सेवा प्रतिदिन दे रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...