बांका, जून 12 -- बांका, जीतेन्द्र कुमार झा। आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 को लेकर इस बार बांका जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत और व्यापक बनाया गया है। कांवरियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा को प्राथमिकता देते हुए जिले के करीब 55 किलोमीटर लंबे कांवरिया पथ पर हर चप्पे पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। बांका जिला सीमा धौरी गेट से लेकर झारखंड सीमा स्थित दुम्मा बॉर्डर तक कांवर पथ पर 24 घंटे पुलिस की पैनी निगरानी रहेगी। प्रशासन के निर्देश पर पूरे रास्ते में बाइक सवार हथियारबंद पुलिस जवान लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने के लिए निगरानी टीमों की भी तैनाती की जाएगी। जगह जगह सीसी कैमरा लगाया जाएगा ताकि हर गतिविधि पर पुलिस की नजर बनी रहे। इस बा...