देवघर, जुलाई 24 -- जसीडीह। सावन के पवित्र माह में बाबा वैद्यनाथधाम देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन पूरे जोर-शोर से जारी है। देशभर से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए देवघर पहुंच रहे हैं। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु अपने गंतव्य को लौटने के लिए रेलवे का ही माध्यम चुन रहे हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई विशेष कदम उठाए हैं। रेल प्रशासन ने जानकारी दी है कि श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह, देवघर, मधुपुर, बासुकीनाथ, झाझा समेत बिहार, बंगाल, उतर प्रदेश जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली कुल 125 स्पेशल व नियमित ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों को विशेष समयसारणी और अतिरिक्त कोच के साथ चला...