जहानाबाद, अगस्त 11 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि श्रावणी मेला के सफल संचालन एवं स्वच्छता व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिले के 16 स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों को सोमवार को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति के मार्गदर्शन में निदेशक (लेखा प्रशासन एवं स्व-नियोजन), जिला ग्रामीण विकास अभिकरण तथा सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, डॉ. रोहित कुमार मिश्र द्वारा कर्मियों को सम्मान प्रदान किया गया। निदेशक राष्ट्रीय स्वरोजगार कार्यक्रम सुदर्शन कुमार एवं अन्य पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित थे। श्रावणी मेला के दौरान बराबर पहाड़ पर एक माह तक मेला परिसर से लेकर मंदिर प्रांगण तक स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छता कर्मियों ने दिन-रात अथक परिश्रम क...