भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। श्रावणी मेला में इस बार सुल्तानगंज के दोनों घाटों पर लगने वाले चौकियों का पंजीयन कराया जाएगा। कौन सी चौकी किसके नाम से है और कहां लगेगी, यह पहले से तय किया जाएगा। बकायदा चौकियों पर नंबर भी अंकित होगा। इस बारे में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पिछले साल चौकी लगाने को लेकर घाट पर काफी विवाद हुआ था। विधि व्यवस्था को लेकर परेशानी होने पर प्रशासन ने मोर्चा संभाला तो किसी तरह विवाद रुका था। इसलिए इस बार इसके लिए पहले से तैयारी की जा रही है। श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज के अजगैबीधाम गंगा घाट और नमामि गंगे घाट पर हर साल सैकड़ों चौकियां लगायी जाती है। इस चौकी का इस्तेमाल कुछ दुकानदार करते हैं तो कुछ पंडा जल संकल्प कराने के लिए करते हैं। एक-एक चौकी पर प्रतिदिन हजारों रुपए का कारोबार होता है।...