भागलपुर, जून 14 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। मेला में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर भागलपुर एसएसपी अलर्ट मोड में दिख रहे हैं। भागलपुर एसएसपी हृदयकांत, सीटी एसपी शुभांक मिश्रा, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण सहित हेड क्वार्टर डीएसपी, डीएसपी साइबर, डीएसपी सिटी टू, डीएसपी आर सहित दर्जनों वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ सुल्तानगंज पहुंच नगर परिषद में बैठक किए। बैठक में मेला क्षेत्र में पड़ने वाले थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक के बाद एसएसपी ने देर शाम तक मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर पुलिस प्रशा...