भभुआ, जुलाई 22 -- वर्ष 2020 में तीन जनवरी को रोप-वे निर्माण को ले मुंडेश्वरी पहुंचा था अभियंताओं का दल पुराना नक्शा भूल जाने पर सर्वे कर नए सिरे से नक्शा तैयार करने के लिए आने की कही थी बात प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय वन्य प्राणी पर्षद ने 14 नवंबर 2018 को दी थी स्वीकृति (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुंडेश्वरी धाम में दर्शन-पूजन करने आनेवाले श्रद्धालुओं को रोप-वे की कमी खल रही है। खासकर शरीर से कमजोर, दिव्यांग व महिलाओं को पंवरा पहाड़ी की चढ़ाई कर पूजा-अर्चना करने में दिक्कत हो रही है। ऐसे श्रद्धालुओं का कहना है कि मुंडेश्वरी में कई साल से रोप-वे निर्माण कराने की बात सुनी जा रही है। लेकिन, अभी तक स्थल पर कुछ नहीं दिख रहा है। जबकि वन विभाग ने एनओसी भी दे दिया है। अगर इसका निर्माण हुआ होता तो वह भी रज्जू मार्ग स...