दुमका, जुलाई 19 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान अन्य जिलों से बासुकीनाथ में आकर पंडागिरी करने आए लोगों से शुक्रवार को शिवगंगा ओपी में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी और दंडाधिकारियों ने पूछताछ किया। बाहर से पंडागिरी करने आए इन लोगों से उनके घर, जिला व स्थानीय आवास के बारे में पूछताछ की गई। बताया कि श्रावणी मेला क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि बासुकीनाथ में रोजगार के लिए अन्य स्थलों से आये बाहर के लोगों की सही पहचान सुनिश्चित हो। वहीं बासुकीनाथ के स्थानीय पंडा समाज ने भी प्रशासन के इस कदम की प्रशंसा की है और इसे आवश्यक बताया है। बता दें कि बासुकीनाथ में सावन के इनदिनों बिहार के जमुई, भागलपुर, बांका, नौगछिया, लखीसराय, मुंगेर, पूर्णिया, नवादा, शेखपुरा, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा व अन्य समीपस्थ जिलों से बड़ी संख्...