रांची, जुलाई 23 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी केडी नेहरु स्टेडियम में लगने वाले श्रावणी मेला परिसर का खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो एवं श्रावणी मेला समिति के द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खलारी प्रशासन की तरफ से हर व्यवस्था की जानकारी ली गयी। वहीं प्रशासन के द्वारा मेला परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक समुचित रौशनी व्यवस्था, पार्किंग की उचित व्यवस्था, मेला में अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था और मेला के अंदर प्रशासन एवं कमेटी के लोगों के लिए एक साउंड सिस्टम लगा हुआ कंट्रोल रूम व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। मौके पर समिति की ओर से 25 जुलाई शुक्रवार से श्रावणी मेला की शुरूआत की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...