जमशेदपुर, अगस्त 6 -- श्रावणी मेला में ड्यूटी कर रहे जमशेदपुर पुलिस के जवान संदीप राम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी उसे लेकर सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जवान की ड्यूटी देवघर कॉलेज कैंप में लगी थी। घटना की पुष्टि करते हुए मृतक जवान के साथ आए पुलिसकर्मी ने बताया कि हेडक्वार्टर से सूचना मिली थी कि देवघर कॉलेज शिविर में तैनात संदीप राम की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसे तुरंत इलाज की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही जवान को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से पलामू निवासी संदीप की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला बीमारी या हृदयाघात का ...