देवघर, अगस्त 6 -- देवघर,प्रतिनिधि राजकीय श्रावणी मेला-2025 में ड्यूटी पर आए एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देवघर कॉलेज कैंप में जवान की मौत से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, बीमार होने की सूचना के बाद जवान को इलाज के लिए साथियों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान के साथ आए एक पुलिसकर्मी ने बताया कि हेड क्वार्टर से सूचना मिली थी कि देवघर कॉलेज शिविर में तैनात जवान 50 वर्षीय संदीप राम की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसे तुरंत इलाज की आवश्यकता है। सूचना पर एम्बुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पलामू जिला के चैनपुरा थाना के महगांमा गांव निवासी संदीप राम जमशेदपुर जिला बल में कार्यरत था। इन दिनों देवघर में श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए आया...