देवघर, जुलाई 30 -- देवघर कार्यालय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला के दौरान महिला व बाल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 10 स्थलों नेहरूपार्क पंडाल के भीतर, जलसार पार्क, तिवारी चौक, बीएड कॉलेज, सरकार भवन, बरमसिया, कुमुदनीघोष रोड, नंदन पहाड़, मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज व आरएल सर्राफ स्कूल में मातृत्व विश्राम गृह बनाये गये हैं। महिला श्रद्धालुओं के साथ बच्चों की सुविधा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मातृत्व विश्राम गृह में सैनिटरी पैड, बच्चों के डायपर, बिस्कीट, दूध उपलब्ध कराया गया है। महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति इन केंद्रों पर की गई है, ताकि मेला क्षेत्र में महिला श्रद्धालुओं और बच्चों को असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...