देवघर, जुलाई 18 -- देवघर। शहर के झौसागढ़ी मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े बदमाशों ने भीड़ भरी चाय दुकान के पास युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से जख्मी 20 वर्षीय अभिजीत कुमार ठाकुर बिलासी टाउन मुहल्ले का रहने वाला है। आपसी वर्चस्व को लेकर गोली मारने की बात सामने आ रही है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। मामला दो दिन पहले अभिजीत के बड़े भाई से हुए विवाद से जुड़ा बताया जाता है। सदर अस्पताल में जख्मी का इलाज जारी है। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...