देवघर, जून 3 -- देवघर, प्रतिनिधि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सोमवार को देवघर पहुंचे। उन्होंने एक निजी होटल के सभागार में प्रेस वार्ता कर श्रावणी मेला, स्वास्थ्य सेवाओं, कोविड सतर्कता और देवघर एम्स की स्थिति पर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से सेवा का अवसर मिला है और श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूत व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। सभी सीएचसी, पीएचसी और सदर अस्पताल को अलर्ट किया गया है। दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और मैनपावर की जरूरत को लेकर वर्कआउट किया जा रहा है। कहा कि बहुत जल्द विभागीय समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी, जिसम...