देवघर, जून 14 -- देवघर, प्रतिनिधि विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में उपाधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन एवं प्रशासनिक प्रभारी डॉ. शरद कुमार की अध्यक्षता में अस्पताल परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल के सभी वार्ड प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। श्रद्धालु मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था : बैठक में निर्देश दिया गया कि श्रावणी मेला के दौरान यदि कोई श्रद्धालु इलाज के लिए सदर अस्पताल आता है, तो उसे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए विशेष रूप से 25 बेड श्रद्धालु मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। इन बेडों को पूरी तरह तैयार करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया। आवश्यक सामग्रियों की मांग लिखित रूप में देने का निर...