भागलपुर, जून 19 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला को देखते हुए बुधवार को सीएस डॉ अशोक कुमार ने रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजी का अवलोकन किया। अस्पताल में उपलब्ध सारी सुविधाओं को देखा। इसके अलावा अस्पताल परिसर में बन रहे नए भवन की जानकारी प्रभारी डॉ. डॉक्टर कुंदन भाई पटेल से ली। श्रावणी मेला को लेकर जानकारी प्रभारी से लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी द्वारा बताया गया कि श्रावणी मेला में को लेकर सारी तैयारी की जा रही है। मेला में 13 अस्थाई शिविर खोले जाते हैं। जिसमें समुचित सुविधा उपलब्ध रहता है। सीएस द्वारा प्रभारी को समय रहते सारा कार्य कर लिए जाने का निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...