देवघर, जुलाई 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मंगलवार को दोपहर 12 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह बैठक मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान श्रावणी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर व्यापक चर्चा की जाएगी। संभावित बीमारियों, आकस्मिक चिकित्सा जरूरतों और भीड़भाड़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी। स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना, चिकित्सकों और पारा मेडिकल कर्मियों की तैनाती, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता व इमरजेंसी सेवा क...