रांची, जुलाई 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। 11 जुलाई से देवघर में श्रावणी मेला शुरू होने वाला है। इसको लेकर रांची से देवघर-जसीडीह जाने वाली सामान्य परिचालित होने वाली ट्रेनों में बर्थ हाउस फुल हो गया है। विशेषकर 10 जुलाई से ही ट्रेनों में आरक्षित बर्थ मिलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि पूर्व से कंवारियों और यात्रियों ने देवघर-जसीडीह तक अपने बर्थ आरक्षित करवा लिए हैं। रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 10 से 22 जुलाई तक स्लीपर श्रेणी में 141 से 111 प्रतिक्षा सूची है। सेकेंड एसी में 15-20 वेटिंग, फर्स्ट एसी में छह से चार वेटिंग है। वनांचल एक्सप्रेस में भी 10 से 15 जुलाई तक स्लीपर में 59 से 17 प्रतीक्षा सूची है। राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में 10 से 15 जुलाई तक स्लीपर में 36 वेटिंग से ज्यादा, मौर्य एक्सप्रेस में भी स्लीपर में 22 से 31 वेटिंग चल है।

हिंदी ह...