दुमका, जुलाई 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि।बासुकीनाथ धाम में आगामी 11 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे राजकीय श्रावणी मेला को लेकर बुधवार को जिले के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिले के डीडीसी अनिकेत सचान, एसडीएम कौशल कुमार के मौजूदगी में संपूर्ण मेला क्षेत्र में जेसीबी वाहन की मदद से अतिक्रमण हटावाया। बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने सख्तिपूर्वक कार्रवाई की। पदाधिकारियों ने दुकानदारों को साफ निर्देश दिया की किसी भी सूरत में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान नागनाथ चौक, शिवगंगा तट, मुख्य बाजार, नगर पंचायत मार्ग, पानी टंकी रोड एवं अन्य स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार भगत, अंचल अधिकारी संजय कुमा...