जहानाबाद, जुलाई 10 -- एक महीने तक बराबर की वादियां रहेगी भक्तों से गुलजार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यवस्था में भी सुधार किया गया है मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के बराबर में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला का शुभारंभ 11 जुलाई से होगा। मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला में पिछले कई वर्षों से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यवस्था में भी सुधार किया गया है। एक महीने के मेले मे लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की संख्या 80 हजार से ऊपर पहुंच जाती है। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई उपाय किए गए हैं। पातालगंगा से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाले सीढी का चौड़ीकरण किया गया है। इस बार राजस्थान से लाए गए लाल प...