दुमका, मई 23 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन की अध्यक्षता में नगर पंचायत कर्मियों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी श्रावणी मेला को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बासुकीनाथ आनेवाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ प्रदान किए जाने वाले सुविधाओं को लेकर नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन ने नपंकर्मियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की। कहा कि मेला क्षेत्र में बिजली, पानी एवं साफ सफाई की दुरूस्त व्यस्था की जाएगी, ताकि बाहर से आनेवाले श्रद्धालु यहां से बेहतर संदेश साथ लेकर जाए। सभी तरह के कार्य समय पूर्व पूर्ण कराने की बात कही। सम्पूर्ण मेला परिक्षेत्र में पथ प्रकाश की बेहतर व्यवस्था होगी। नपं प्रशासक ने बताया कि मेला क्षेत्र रोशनी से जगमग करेगा। रोड किनारे सभी बिजली पोल में वेप...