भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता श्रावणी मेले को लेकर दो और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन दोनों नए ट्रेन को मिलाकर कुल स्पेशल ट्रेन की संख्या सात हो गई है। इन दोनों स्पेशल ट्रेन की बात करें तो सुल्तानगंज, भागलपुर होकर कटिहार-देवघर साप्ताहिक ट्रेन और डिब्रूगढ़- देवघर श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। प्रत्येक रविवार यह ट्रेन इस रूट पर चलेगी गाड़ी संख्या 05716 कटिहार से देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन छह जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक रविवार चलेगी। इस ट्रेन में छह स्लीपर, आठ जनरल कोच व दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल है। कटिहार से ट्रेन 11.45 चलेगी और 12.53 पर नवगछिया पहुंचेगी। रात 2.45 पर यह सुल्तानगंज पहुंचेगी। मंदारहिल 3:25 बजे, हंसडीहा 4:10 बजे और देवघर 5:45 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05715 देवघर-कटिहार स्पेशल (प्रत्येक रविवार) को सात जु...