गुमला, जुलाई 9 -- घाघरा। श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर देवाकी बाबाधाम प्रबंधन समिति की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की।बैठक में पूरे श्रावण माह चलने वाले मेला व पूजा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। पर्यटन विभाग से संपर्क कर मंदिर परिसर को और भव्य बनाने की मांग पर सहमति बनी। साथ ही मेला के दौरान यातायात प्रबंधन, शुद्ध पेयजल, भीड़ नियंत्रण, साफ-सफाई और शिव-पार्वती भक्तों की सुविधा हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया। मौके पर किशोर जायसवाल, विपिन बिहारी सिंह, सदय प्रताप जायसवाल, शिव सिंह, अजय प्रताप जायसवाल, संजय सिंह, ऋषि महापात्रा, मुकेश महापात्रा, पप्पू ठाकुर समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...