भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर। श्रावणी मेला को लेकर नगर आयुक्त की ओर से सोमवार सुबह से ही संबंधित शाखाओं के पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्र के घाटों पर व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया था। निर्देश मिलते ही शाखाओं के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों की एक विशेष टीम घाटों पर पहुंची। जहां घाटों की साफ-सफाई का काम शुरू किया गया। घाटों पर साफ-सफाई से लेकर वहां तक जाने वाले रास्ते को व्यवस्थित करने, रोशनी की व्यवस्था करने आदि को लेकर निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...