लखीसराय, जुलाई 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के दौरान बाबा धाम देवघर जाने वाले कांवरियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। दानापुर रेल मंडल अंतर्गत किऊल रेलवे स्टेशन कांवरियों के लिए एक प्रमुख जंक्शन बन चुका है, जहां से वे सुल्तानगंज और देवघर जाने वाली ट्रेनों को पकड़ते हैं। गया, पटना, बरौनी, नवादा सहित अन्य जिलों से आने वाले कांवरिए किऊल स्टेशन पर देर शाम तक जुटते हैं, जिससे स्टेशन पर भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने किऊल स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया है। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम स्टेशन पर लगातार गश्त कर रही है। साथ ही, यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन चढ़ने और यात्रा को लेकर लगातार माइकिंग कर जागरूक किया जा रहा है।आर पी एफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व ...