दुमका, जुलाई 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला 2025 के सफल आयोजन एवं बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेला क्षेत्र के सभी वरीय जोनल पदाधिकारियों, संबंधित ओपी प्रभारियों एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भीड़ की अधिकता या कमी किसी भी स्थिति में अपने कर्तव्य स्थल को नहीं छोड़ें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि बारिश की स्थिति में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रेनकोट का उपयोग करें ताकि उनकी ड्यूटी प्रभावित न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त ने शिवगंगा के आसपास चिन्हित स्थानों पर सामान घर निर्माण का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को अपने...