भागलपुर, जून 11 -- श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, लेकिन प्रखंड स्तर पर अब तक मेले की तैयारियों को लेकर कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है। मंगलवार को एसडीएम विकास कुमार, डीएसपी (विधि व्यवस्था) चंद्र भूषण, बीडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान तिलकपुर पार्किंग स्थल, नमामि गंगा घाट, मेला क्षेत्र से कचरा और शव वाहन निकालने के रास्ते आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद थाना परिसर में अधिकारियों ने बैठक कर मेले की बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नमामि गंगा घाट जाने वाली मुख्य सड़क के मुहाने पर टूटे स्लैब को देखकर स्थानीय लोगों ने खतरे की आशंका जताई। इस पर एसडीएम ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को म...