दुमका, अगस्त 6 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 26वें दिन मंगलवार को भी बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों के श्रद्धा और आस्था का प्रवाह लगातार जारी है। मंगलवार को संध्या सात बजे तक 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक किया। जिसमें कतारबद्ध होकर 1.55 लाख, जलार्पण काउंटर से 15401 भक्तों ने जलाभिषेक किया। जबकि इस मौके पर 4150 श्रद्धालुओं ने 300 रुपये प्रति श्रद्धालु की दर से कूपन कटा कर शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था के तहत जलाभिषेक किया। शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था से मंदिर प्रबंधन को 12 लाख 45 हजार रुपये, दान पेटी से 315490 रुपए, गोलक से 53210 रुपए तथा अन्य स्रोत से 8182 रुपए सहित कुल 1621882 रुपये की आय प्राप्त हुई। मंगलवार की सुबह अरघा के माध्यम से जलाभिषे...