भागलपुर, जून 19 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि मेला के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में हाईटेंशन तार को पूरी तरह से कवर कर दिया जायेगा। ताकि कोई खतरा न हो। कवर तार से ही बिजली आपूर्ति होगी। प्रखंड सीमा कच्ची कांवरिया पथ बिजली से रोशन होगा। कुछ स्थान पर पोल गाड़े जाने के बाद बिजली की सुविधा पूरी तरह बहाल किया जायेगा। एसडीओ ने बताया कि मेला के दौरान बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है। दो मेगावाट बिजली की अधिक खपत को लेकर भी मेंटेनेंस किया जा रहा है। मेला के दौरान छह अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर रखे जाएंगे। जिसमें 200 केवीए के दो, 63 केवीए के दो और और 100 केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर होगा। पांच चिह्नित स्थानों पर कंट्रोल रूम बनेंगे। प...