भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। श्रावणी मेला की तैयारी में पूर्व रेलवे के तीन जोनों में हो रही है। मालदा रेल मंडल में भागलपुर और सुल्तानगंज स्टेशन, आसानसोल रेल मंडल में जसीडीह, बासुकीनाथ और देवघर स्टेशन और हावड़ा रेल मंडल में सिवड़ाफुली जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन के उपायों के साथ-साथ अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही है। पूर्व रेलवे की ओर तीनों डिवीजन को इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं और तैयारी का अपडेट भी लिया जा रहा है। मालदा रेल मंडल के सुल्तानगंज स्टेशन पर तमाम कांवरिया पहुंचते हैं जो बाबा वैद्यनाथधाम की यात्रा करते हैं। काफी संख्या में यात्री भागलपुर स्टेशन पर भी उतरते हैं। लिहाजा इन दोनों स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। रेलवे की योजना है कि कांवरियों को सही जानकारी देने के लिए प...