रांची, जून 27 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो बैद्यनाथ धाम, देवघर एवं बासुकीनाथ धाम, दुमका में आयोजित श्रवणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जिलों में तैनात 200 चिकित्सकों को दो पालियों में प्रतिनियुक्त किया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। 10 जून से 24 जून तक देवघर के लिए 80 एवं दुमका के लिए 20 चिकित्सकों को एवं 25 जून से 09 जुलाई तक देवघर के लिए 80 एवं दुमका के लिए 20 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया है। अपर मुख्य सचिव ने देवघर एवं दुमका सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के अलावा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त चिकित्सकों एवं महिला चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति जिले में पदस्थापित महिला चिकित्सकों की आवश्यकता एवं ...