भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में अतिरिक्त क्यूआरटी टीम मौजूद रहेगी जो किसी तरह की खराबी होने पर तुरंत दूर करेगी। मेला के दौरान मरम्मत के लिए तमाम तरह के उपकरण भी तैयार रखे जाएंगे। बकायदा मेला शुरू होने से पूर्व सुल्तानगंज सबडिवीजन ऑफिस में तमाम उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है जिसमें अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर, केबल वायर, 11 केवी एवं एलटी ओपेन वायर आदि होंगे। मेला के दौरान एमआरटी की टीम भी सुल्तानगंज तैनात रहेगी जो सबस्टेशन में आने वाली किसी तरह की खराबी को तुरंत दुरुस्त करेगी। शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रकाश कुमार झा ने बताया कि मेला के दौरान 24 घंटे तक एक जैसी भीड़ रहती है, इसलिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि ऐसी कोई तकनीकी खराबी न हो जिससे कोई दुर्घटना की आशंका हो। अग...