कटिहार, जुलाई 10 -- मनिहारी नि स जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बुधवार को गंगा तट का जायज लिया। डीएम ने श्रद्धालुओ के हित को देखते हुए नगर ईओ नसीमुद्दीन खान को जल्द से जल्द गंगा तट को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिए। डीएम ने घाट को अतिशीघ्र समतल बनाने ,वाच टावर तथा लाईट की प्रर्याप्त प्रबंध करने का भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अंबेडकर चौक से गंगा घाट तक मुख्य सड़क को चिन्हि्त ड्राप गेट बनाकर वाहन को चिन्हित पार्किंग मे पार्क कराने का निर्देश दिये। डीएम ने कहा की सावन के अवसर पर काफी संख्या मे श्रद्धालु गंगा जल उठाने पहुंचते हैं। इसी भीड़ के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सावन माह के अवसर पर मनिहारी आने वाले श्रद्धालुओ से अपील करते हुए कहा...